CAG ने की केजरीवाल की तारीफ, दिल्ली सरकार का काम सरप्लस

दिल्ली। कैग द्वारा किसी सरकार की तारीफ करते शायद ही सुना गया हो। केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली एजेंसी ने केजरीवाल सरकार की तारीफ की है। कैग के अनुसार दिल्ली सरकार ने पांच सालों में सरपल्स रेवेन्यू को मेनटेन किया है। इस साल की ऑडिट रिपोर्ट में टैक्स और नन टैक्स रेवेन्यू में क्रमशः 14.70% और 101.5% की रेवेन्यू का इजाफा हुआ है।


कैग द्वारा किसी सरकार की तारीफ करते शायद ही सुना गया हो। केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली एजेंसी ने केजरीवाल सरकार की तारीफ की है। जबकि केजरीवाल सरकार ने बिजली पानी और शिक्षा पे खर्च भी बढ़ाया है।दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के साथ देश भर में सबसे कम दाम में बिजली उपलब्ध करवाती है। 750 लीटर तक पानी मुफ्त है। इसके बाबजूद रेवेन्यू मेंटेन है।


ये तब है जब पूरे देश भर में जीएसटी कलेक्शन केंद्र के लक्ष्य से काफी कम है। जीडीपी औंधे मुंह गिरा हुआ है। देश की अर्थ्यवस्था चरमरा चुकी है। इन सब के वाबजूद दिल्ली में टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है और मूलभूत आम जन सुविधाओं पे खर्च भी।इससे आश जागती है कि देश में संभावनाएं बहुत है। केवल जरूरत है ईमानदार और कुशल नेतृत्व की। पैसों के बल पर लोगों को अंधभक्त बना चुनाव भले जीता जा सकता है। देश की दशा नहीं सुधारी जा सकती।